Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Spread the love

खेसरहा /सिद्धार्थनगर । सामुदायिक स्वास्थ्य के केन्द्र खेसरहा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर बृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया मुख्यअतिथि विजय कांत चतुर्वेदी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के द्वारा फीता काट कर मेला आरम्भ हुआ विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह मौजूद रहे विजय कान्त चतुर्वेदी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आल्टासाउड की व्यास्था करायी गयी डिजिटल एक्स-रे कि व्यास्था हो गयी और मरीजों कि उत्तम व्यास्था दवा जांच को लेकर लाभवन्ति किया जा रहा हैअधीक्षक शेष भान गौतम ,एक्स-रे टेक्नीशियन गिरजा शंकर त्रिपाठी ,डेन्टल हाइजेनिस्ट धीरेन्द्र चौधरी,डाॅ विद्यानंद चौधरी,डाॅ सहनवाज हुसेन, डाॅ अनूप, भारतीय जनता पार्टी मंण्डल अध्यक्ष दिवाकर मिश्र मंण्डल महामंत्री शिवसनेही गोंड प्रभारी नित्यानंद पांडे और वरिष्ठ कार्यकर्ता हंसराज प्रजपति , विनोद आर्या, प्रमुख यादव, हरिकेश राजभर,शिवम राजभर, अजय मिश्रा, सत्यप्रकाश पाण्डेय (प्रधान) ,राजकुमार,अंगद यादव, चंदन पांडेय, राम अवध लोधी, कृष्ण कुमार मिश्र, लक्ष्मी मोदनवाल,सर्वष पांडे, हरेंद्र पांडे,राजदेव,भरत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon