Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वृक्षारोपण करना जीवन का मुख्य उद्देश्य-ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान

Spread the love

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने तथा प्रदूषण मुक्त रखने हेतु वृक्षारोपण करना जीवन का मुख्य उद्देश्य-ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

निचलौल, महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा में स्थित पोखरी सहित गांव के कई हिस्सों में बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत एवं वन महोत्सव कार्यक्रम की शुभ अवसर पर वृक्षारोपण संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया तथा ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान, पंचायत मित्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा कई पौधे लगाए गए ग्राम सभा की पोखरी सहित गांव की कई हिस्सों में फलदार वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया उक्त ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान ने कहा कि वृक्षारोपण मानव जीवन को सुखी एवं स्वस्थ व संतुलित बनाए रखने में सहायता करते हैं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और रहेगा भी उन्होंने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि चौमुखी विकास के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन शैली से संबंधित आदि योजनाएं लागू की गई हैं उन्होंने गांव तथा क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया कि किसान नौजवान तथा महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में एकजुट होकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को शत् प्रतिशत लाभ पात्रों को दिलाना ही सरकार तथा हमारा मुख्य लक्ष्य है उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण करने पर अधिक बल देना चाहिए बृक्ष को बढ़ाने तथा समय-समय पर इनकी सुरक्षा करना हमारा और आपका परम कर्तव्य बनता है जीवन को वातावरण को और बेहतर बनाने हेतु प्रत्येक घर में एक एक वृक्ष लगाना चाहिए पंचायत मित्र जितेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि वृक्षारोपण से हम सब तमाम बीमारियों से बस सकते हैं उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में खुशहाली लाना है तो एक-एक पौधा लगाना है बीडीसी प्रतिनिधि बसीर अंसारी ने वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण करने के बाद उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य अंग है यह हम सबको ऑक्सीजन प्रदान करता है वृक्षारोपण अभियान के इस शुभ अवसर पर निजामुद्दीन अंसारी, गोविंद पाल, राजू कुमार पासवान, इब्राहिम अंसारी उर्फ सूख्ल अंसारी, उमेश चंद, सतेंदर, अश्वनी कुमार पासवान, इस्माइलअंसारी आदि लोगों के साथ कई दर्जन महिलाओं ने पौधारोपण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon